यमुना एक्सप्रेसवे : बाइकर्स की स्टंटबाजी बन रही आफत

 


यमुना एक्सप्रेसवे : बाइकर्स की स्टंटबाजी बन रही आफत


यमुना एक्सप्रेसवे : बाइकर्स की स्टंटबाजी बन रही घातक


 

जेवर। यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बाइकर्स की स्टंटबाजी दूसरों के लिए घातक बन रही है। इससे एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले राहगीरों को खासी परेशानी होती है। इसके बाद भी बाइकर्स अपने साथ ही दूसरों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं। रविवार को भी एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स स्टंट करते हुए देखे गए। कुछ यात्रियों ने उनका स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक वीडियो 10 और दो वीडियो 17-17 सेकेंड के हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बाइकर्स के स्टंट करने के तीन वीडियो रविवार सुबह के हैं। इसमें बाइकर्स स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। एक बाइकर बार-बार बाइक को एक पहिये पर चलाता हुआ दिख रहा है। वहीं, अन्य बाइकर्स भी तेज गति से बाइक दौड़ा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक रविवार या फिर छुट्टी वाले दिन सुबह 7 बजे से ही यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स पहुंचने लगते हैं। ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट से आगरा की ओर बढ़ते ही बाइकर्स फिल्मी अंदाज में स्टंटबाजी शुरू कर देते हैं। इस दौरान एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को स्टंट से खतरा पैदा हो जाता है। अधिकांश बाइकर्स जेवर टोल तक जाते हैं, लेकिन टोल की बचत करने के लिए जेवर प्लाजा पर कुछ देर रुकने के बाद गलत दिशा से लौट आते हैं। इस दौरान वह साबौता कट के पास से ग्रीन बेल्ट से दूसरी साइड में बाइक कुदाकर वापस दिल्ली की ओर रेस शुरू कर देते हैं।
रोकने पर करते हैं मारपीट
बताया गया है कि एक्सप्रेसवे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के दबाव का बाइकर्स पर कोई असर नहीं होता है। बाइकर्स टोल से बचने के लिए 6 किलोमीटर तक गलत दिशा में बाइक दौड़ाते हैं। आरोप है कि एक्सप्रेसवे पर तैनात निजी सुरक्षाकर्मी जब उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।