1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर जरूर लगवाएं स्टीकर
पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले वाहनों की पहचान के लिए सोमवार को शिविर का आयोजन कर वाहनों के शीशों पर स्टीकर लगवाए गए। मेसर्स लिंक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्लेट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा परिवहन विभाग के निर्देशानुसार स्थानीय गांधी पार्क व पुलिस लाइन के सामने 1 अप्रैल 2019 से पूर्व रजिस्ट्रेशन हुए वाहनों पर होलोग्राम आधारित रंगीन स्टीकर लगाने का कार्य किया गया। एसडीएम प्रदीप अहलावत व उप-पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शिविर में पहुंचकर वाहन चालकों के वाहनों पर स्टीकर लगाकर शुभारंभ किया।
प्रदीप अहलावत ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने एमसी मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य के मामले में परिवहन मंत्रालय को दिए गए निर्देशानुसार ये रंगीन स्टीकर लगाए जा रहें हैं ताकि यह पता चल सके कि वाहनों में किस प्रकार का फ्यूल प्रयोग किया जा रहा है और वाहन कितने साल पुराना है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल व सीएनजी चालित वाहनों पर हल्के नीले रंग, डीजल चालित वाहनों पर औरेंज रंग का तथा अन्य वाहनों पर ग्रे रंग के स्टीकर लगाया जा रहें है। उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वे अपने वाहनों पर जो एक अप्रैल 2019 से पूर्व एनसीआर क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन हुए हैं उन वाहनों (दोपहिया को छोड़कर) मेसर्स लिंक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्लेट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा निर्धारित फीस पर लगाए जा रहे स्टीकर अवश्य लगवा लें। उन्होंने बताया कि इस शिविर में फास्टैगलगाने का कार्य भी किया भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन वाहन चालकों ने अभी तक उच्च प्लेट नहीं लगाई है वो अपने वाहनों पर उच्च प्लेट अवश्य लगवा लें।